सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। सावन महीने के दूसरे सोमवार के अवसर पर रायपुर के मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन किए. रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर और सुरेश्वर महादेव मंदिर में जिन भक्तों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 1% से भी कम, अब तक 1.14 करोड़ सैंपलों की हुई जांच

इसके अलावा रायपुर के तमाम मंदिरों में सावन सोमवार के अवसर पर भक्त सोशल डिस्टेंसिंग पालन कर भगवान शिव की आराधना करते हुए नजर आए. हालांकि भगवान शिव की गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश वर्जित किया गया है. यदि किसी भक्त की इच्छा भगवान शिव पर जल अर्पित करने की है तो मंदिरों में पाइप के जरिए वो भगवान शिव पर जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई.

इसे भी पढ़ें- आज से स्कूल चले हम : छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं के स्कूल खुले, छात्रों का माला पहनाकर किया स्वागत

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: स्कूल खुलने से पहले रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर और जांजगीर समेत इन जिलों में कोरोना विस्फोट, कहीं बंदिशों में छूट तो नहीं बनी वजह

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus