सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण उन्हें सेंटर से लौटना पड़ रहा है. दरअसल, दूसरी डोज की तारीख आ जाने के बाद भी राजधानी के केंद्रों में वैक्सीन नहीं पहुंची है. इस कारण लोग बेहद परेशान हैं.

आम जनता का कहना है कि उन्हें न तो वैक्सीन मिल पा रही है न ही सही तरह से जानकारी. ऑनलाइन पता करने की कोशिश करते हैं तो वहां भी कहीं कोई स्लॉट खाली नहीं दिखाता है. ऐसे में अब यह समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए कैसे वैक्सीन लगाया जाए.

लोगों का कहना है कि काफी ज्यादा समस्या हो रही है,. केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की डोज यदि खत्म होती है तो हमें दूसरे दिन क्यों बुला लिया जाता है.  हमें कहा जाता है कि कल आइए, और आने पर पता चलता है कि वैक्सीन ही नहीं है. रोजमर्रा के काम छोड़कर वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचते हैं लेकिन यहां कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. केवल केंद्र के बाहर नोटिस लगा दिया जाता है,  ना ऑनलाइन जानकारी दी जाती है और ना ऑफलाइन.

रायपुर में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी एवं ज्वाइंट कलेक्टर राजीव पाण्डेय ने बताया कि रायपुर में दो हजार से भी कम वैक्सीन के स्टॉक बचे हैं. आज दोपहर बाद से वैक्सीन आने की उम्मीद नजर आ रही है. हालांकि शाम तक यह कंफर्म हो पाएगा की वैक्सीन मिलेगी या नहीं मिलेगी. लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए हम रोज आंकड़े जारी करते हैं. लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो उसका भी हम लगातार ध्यान रख रहे हैं.

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus