रायपुर. तेजपत्ता और धनिया पत्ती दो महत्वपूर्ण मसाले है जिनका उयोग सब्जी के बनाने में उसका जायका बढ़ाने में बहुत उपयोगी होती हैं. सब्जी बनाने के शुरुआत में सबसे पहले तेजपत्ती का उपयोग किया जाता है सबसे आखिर में सब्जी बनने के बाद धनियापत्ती की भूमिका गार्निश में है.सब्जी बनने के बाद जब खाई जाती है तो सबसे पहले प्लेट से तेजपत्ता को निकाल कर बाहर किया जाता है. धनिया को खाया जाता है. कुछ ऐसा सामान्य जीवन में भी होता है . तेजपत्ता और धनिया हर जगह है.

अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको सब्जी ज्यादा टेस्टी बनाने की कोई रैसेपी बता रहे है. लेकिन ये कोई रैसेपी नहीं बल्कि कांग्रेस के एक मुख्य प्रवक्ता का दर्द है, जो सोशल मीडिया पर छलक रहा है. बता दें कि पिछले दिनों निगम मंडलों की सूची जारी हुई है, जिसमें उक्त मुख्य प्रवक्ता का नाम शामिल नहीं है. इस पूरी पोस्ट को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

तेजपत्ता और धनियापत्ती की इस पोस्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट की है. इस पोस्ट के बाद उनके अकाउंट में मजेदार कमेंट भी आने शुरू हो गए है. आशुतोष पटेल नाम के एक यूजर ने लिखा है कि राजनीति में उपयोग आने वाले बटर का जिक्र नहीं किया आपने जो दोनों जगह बहुत महत्वपूर्ण होता है.

वहीं एक यूजर ने इस पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखा है कि

धनिया सड़क किनारे बिकता है, वह तीसरे दिन गलकर खराब भी हो जाता है. उसका दाम हमेशा कम ज्यादा होते रहता है. धनिया जल्दी उगता है, इसकी ऊंचाई एक फीट से अधिक नहीं होती. लेकिन तेजपत्र का पेड़ विशाल होता है और बरसों बरस तक पत्ते देता है. तेजपत्र को जितने दिन रख लो कभी खराब नहीं होता. उसकी जड़ें गहरी होती हैं.

 

हालांकि किसी भी कमेंट में प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कमेंट नहीं किया है.