भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. इसके साथ ही जिला प्रशासन, चंबल ग्वालियर रेंज के आईजी और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मध्य प्रदेश में 70 साल बाद ऐसी तबाही हुई है. प्रदेश ने 70 साल में ऐसी स्थिति नहीं देखी है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए जी जान से काम करें. राहत शिविरों के अलावा प्रभावित बस्तियों में भी भोजन, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने देर रात तक बाढ़ राहत के संबंध में बैठक में ली. श्योपुर शहर में 20-20 फिट पानी है.

मुख्यमंत्री के निर्देश-

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
  • प्रभावित व्यक्तियों को भोजन व शुद्ध जल उपलब्ध कराएं.
  • यह सुनिश्चित करें कि प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप ना हो.
  • जिन व्यक्तियों के घर नष्ट हो गए हैं उन्हें आश्रय स्थल उपलब्ध कराएं, साथ ही घरों की मरम्मत में मदद की जाए.
  • विद्युत आपूर्ति पुनः स्थापित की जाए.
  • टूटे गए पुलों की मरम्मत की जाए तथा वैकल्पिक रास्ते तैयार किए जाएं.
  • संचार सुविधा पुनर्स्थापित की जाएं.
  • आवास,फसल और पशुओं की हानि का तुरंत सर्वे किया जाए.
  • बाढ़ राहत राशि प्राप्त करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करें.

पीएम मोदी से की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर की प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की. उन्होंने पीएम मोदी को बाढ़ की वर्तमान स्थिति, रेस्क्यू ऑपेरशन की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने प्राथमिक आकलन के आधार पर बड़े स्तर पर हुए इंफ्रास्ट्रक्चर नुकसान, फसल नुकसान, बिजली आपूर्ति एवं टेलीकॉम नेटवर्क आपूर्ति एवं अन्य बुनयादी आवश्यकताओं के संबंध में बताया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की. मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति को मध्यप्रदेश में बाढ़ से उत्पन्न हालात की जानकारी दी.

  ग्वालियर चंम्बल संभाग में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंम्बल संभाग में बाढ़ के हालात है. यहां मौसम विभाग ने 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर, शिपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं गुना और श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट है. प्रदेश में सबसे ज्यादा श्योपुर भीगा है. यहां औसत से 138 प्रतिशत ज्यादा पानी गिरा है. नार्थ मध्य प्रदेश के इलाकों में कम दबाव का सिस्टम सक्रिय है. मौसम विभाग ने 48 घंटे बाद सिस्टम कमज़ोर होने का अनुमान लगाया है.

एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शिवपुरी और भिंड में एयरफोर्स पहुंची है. इलाके में एयरफोर्स ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. शिवपुरी के करेरा काली पहाड़ी में एयर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भिंड में तीन स्थानों पर एयर ऑपेरशन चल रहा है. काली पहाड़ी से 57 लोगों को रेस्क्यू किया गया. 35 लोग अब भी फंसे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus