रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन किया है लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं. बड़ी संख्या में लोग बेफिक्र होकर अभी भी घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर अब राजधानी पुलिस सख्ती बरतना शुरु कर दी है. इसी की कड़ी में अब पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए आदेश जारी किया है.

पुलिस के आदेश के अनुसार अब दो पहिया वाहन में सिर्फ 1 व्यक्ति और चार पहिया वाहन में सिर्फ दो व्यक्ति ही अत्यावश्यक कार्य से बाहर जा सकेंगे. इसके साथ ही मॉस्क लगाना भी अनिवार्य है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर इसका किसी ने उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रायपुर पुलिस ने यह चेतावनी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है.