रायपुर। दुर्ग जिले में लॉक डाउन के दौरान कुछ और दुकानदारों को  बड़ी राहत मिली है. सेन समाज की मांग पर जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर अंकित आनंद ने जिले में सेलून और स्पा सेंटर खोलने की अनुमति जारी कर दी है. जारी आदेश के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सैलून और स्पा सेंटर कुछ शर्तों के आधार पर संचालित की जा सकती है.

आदेश के मुताबिक सेलून, स्पा सेंटर संचालकों को आने वाले ग्राहकों की तमाम जानकारियां दर्ज करना होगा. इसके साथ ही कहा गया है कि किसी व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई सामग्री दुबारा किसी व्यक्ति पर इस्तेमाल नहीं की जाएगी. इस दौरान संचालकों को अपने कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क, ग्लब्स और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.

रिकेश सेन

आपको बता दें इससे पहले दुर्ग-भिलाई के सेन समाज सेवा समिति के अध्यक्ष और भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर अंकित आनंद को सेलून, स्पॉ सेंटर इत्यादि शुरु करने के लिए ज्ञापन सौंपा था. रिकेश सेन ने अपने ज्ञापन में कहा था कि प्रदेश के कई जिलों में सेलून, स्पॉ सेंटर इत्यादि चलाने की अनुमति दे दी गई है. दुर्ग जिले में बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग यह व्यवसाय करते हैं. लॉक डाउन में दुकाने बंद होने से इनके सामने गहरा आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. रिकेश सेन ने जिला प्रशासन सभी नियमों और शर्तों का पालन करने का भी वचन देते हुए कहा कि चूंकि कई जिले में अनुमति दे दी गई है. लिहाजा यहां भी उन्हें अनुमति दी जाए. जिससे उन्हें राहत मिल सके.