बिलासपुर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन की ओर से लॉकडाउन पार्ट टू आदेशित होते ही बिलासपुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है. लेकिन अभी भी कुछ लोग इसे गम्भीरता से नहीं लेते हुए नियमों को तोड़ रहे हैं, जिन्हें सबक सिखाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने मौके पर ही कसरत करवा दी.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान सेहत को लेकर कथित रूप से जागरूक लेकिन परिस्थितियों से बिल्कुल लापरवाह लोग सुबह-सुबह वॉक पर निकल आए. पुलिस ने इनको तड़के ही घेराबन्दी कर पकड़ा. फिर उनसे उन्हीं की भाषा में तरह-तरह के कसरत करवाए और योगाभ्यास कराया.

सबसे खास बात यह रही कि नौजवानों को कसरत और अधेड़ वर्ग के लोगों की सड़क पर ही योगा की क्लास लगाई गई, इसके बाद सभी को कड़ाई से हिदायत दी कि जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता, इस तरह मॉर्निंग वॉक पर तब तक ना निकले. पुलिस की इस कवायद को लेकर पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चा चलती रही. इसका नतीजा यह रहा कि आज शहर में लोगों का अनावश्यक मूवमेंट नगण्य रहा.

देखिये वीडियो ..

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yRhOL0eypoA[/embedyt]