पटना. कोरोना वायरस के कारण देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी कड़ी में बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण मंगलवार को समाप्त होने के बाद लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है. वहीं, बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन लगाने की वजह से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
अगले एक सप्ताह के लिए ही रहेगी यह व्यवस्था
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय चार बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5 बजे अपराह्न तक बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे. निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बुधवार को इसकी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- Viral Funny Video : जीजा ने नहीं दिए जूतें, तो सालियों ने क्या किया?
लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
5 मई से बिहार में लगाया गया था लॉकडाउन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 5 मई से लॉकडाउन लगाया था. अभी की स्थिति को देखते हुए और अधिकारियों के साथ बातचीत कर लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया गया है. पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक किया गया था. 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे 1 जून तक किया गया था. लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना की संख्या कम हुई है.
इसे भी पढ़ें- तीसरी लहर से पहले बच्चों का इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने, खिलाएं ये 5 चीजें…
(2/2) आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
बिहार में लॉकडाउन के पहले हर दिन दस हजार से ऊपर मरीज मिल रहे थे. बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होता देख तुरंत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया. इसके बाद हर दिन मरीजों की संख्या में कमी आई. अब हर दिन एक हजार से कम नए मामले आ रहे हैं. बीते सोमवार को यानी 7 जून को बिहार में सिर्फ 762 नए संक्रमित पाए गए हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें