नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कुछ कम जरूर हुए है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन फिर बढ़ा दिया गया है. अब राजधानी दिल्ली 24 मई की सुबह 5 बजे तक ‘लॉक’ रहेगी. इससे पहले यह लॉकडाउन 17 मई को खत्म होने वाला था.
24 मई तक दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अगले सोमवार 24 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6500 मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी और कम होकर 10 प्रतिशत के करीब आ गई है.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर सियासत: पूर्व CM रमन ने भूपेश सरकार को घेरा, कहा- सरकार के खिलाफ अधिकारी ही अनशन पर बैठने को मजबूर
19 अप्रैल से है दिल्ली लॉकडाउन
दिल्ली में इस लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है. पिछले तीन दिन में संक्रमण की दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में ज्यादा रिकवरी होगी. पाबंदियां पहले जैसे ही रहेंगी. राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसे 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- 2 नक्सली गिरफ्तार: IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी बस उड़ाने की घटना में थे शामिल, अब तक 5 की हो चुकी है गिरफ्तारी
66 हजार 295 एक्टिव केस
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को 6 हजार 430 नए मरीज मिले हैं. जबकि 337 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 11 हजार 592 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक कोरोना से 13 लाख 87 हजार 411 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 12 लाख 99 हजार 872 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हजार 295 हैं. कोरोना से अब तक 21 हजार 244 लोगों की जान गई है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..