बलरामपुर. जिले के मजदूर लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंस गए हैं. जिनको रहने-खाने में दिक्कत हो रही है. यह समस्या जब विधायक बृहस्पत सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल मजदूरों का मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आपको हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. विधायक ने 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खत लिखकर इसकी जानकारी दी और अपनी निजी खाते से राशि भेजने की अनुमति मांगी. जानकारी के मुताबिक मजदुरों के खाते में 2 लाख 25 हजार रुपए भेज दिया गया है. विधायक ने मुख्यमंत्री से मजदुरों को शीघ्र अपने-अपने गृह जिले लाए जाने की मांग की है.

विधायक ने कहा कि आप मेरे क्षेत्र के लोग है. रोजी मजदूरी के लिए अलग-अलग राज्यों में काम करने गए हैं. लॉकडाउन में फंस गए हैं. आपको खाने-पीने और रहने की समस्या हो रही थी. मुझे जो सूचना भेजी गई, उसके अनुसार आपके खाते में सीधे जो संभव हो सकता था वो रुपए मैंने भेज दिया है. जिन लोगों को अभी सहायता नहीं मिली है, वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं. मेरे वाट्सएप में जानकारी खाता सहित भेज सकते हैं. ताकि जहां आप है खाने और रहने की व्यवस्था सुनिश्चत हो सके. आपकी सूची मुख्यमंत्री को भेज दिया. आप परेशान न हो. आप जहां हो वहां खुशहाल हो. आपके जो इलाज की सुविधा की जरूरत है. हम कराएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहायता करेंगे. मैंन सूचना भेज दी है.