सुरेन्द्र जैन, धरसींवा. लॉकडाउन के बावजूद क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है. भनपुरी रायपुर से कुछ शराब माफिया अपने सप्लायरों के माध्यम से गांव-गांव अवैध शराब सप्लाई कराने में लगे है. बुधवार सुबह धरसींवा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने ऐसे ही तीन अवैध शराब सप्लायरों को पीछा कर पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी महेश कुमार पिता आत्माराम धुरु (19) निवासी गुरुनानक वार्ड भाटापारा, महेंद्र धुरु पिता सुनील धुरु (38) निवासी बीरगांब, हरीश साहू पिता नारायण साहू (26) निवासी कैलास नगर बिरगांब दुपहिया से धरसींवा तिवरैया व आस-पास शराब सप्लाई कर रहे थे.

पेट्रोलिग पार्टी को मुखबिर से सूचना मिलने के कारण पुलिस पहले से नजर रखे थी. जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन प्रधान आरक्षक ब्रजकिशोर दीक्षित,आरक्षक अविनाश देवांगन, दयाराम साहू,परषोत्तम राजपूत ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया. टीआई धरसींवा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनके पास से 200 पौव्वा अवैध शराब जब्त की गई है.