रायपुर– राज्य के समस्त निगम, मंडलों, प्राधिकरणों, समितियों, परिषदों और अन्य संबंधित संस्थाओं के अध्यक्ष अब संबंधित विभागों के भारसाधक मंत्री होंगे. विभागीय मंत्री ही इन निगमों और मंडलों के कामकाज संभालेंगे. नई नियुक्ति होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने आज मंत्रालय से इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 20 दिसंबर 2018 को जारी आदेश के तहत समस्त निगम, मण्डलों, प्राधिकरणों में पूर्व के मनोनयन को निरस्त करते हुए संबंधित विभाग के भारसाधक सचिव को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया था. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार अब भारसाधक सचिव के स्थान पर अब विभागीय मंत्री संबंधित निगम, मण्डल, प्राधिकरण और अन्य संबंधित संस्थाओं के अध्यक्ष होंगे. वहीं संवैधानिक आयोगों तथा विधि द्वारा स्थापित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति में यह आदेश लागू नहीं होगी.