Rajasthan News: अजमेर जिला रसद विभाग की टीम पर हमले की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अवैध कार्य की सूचना पाते ही टीम केसरपूरा स्थित होटल पहुंची। मगर होटलकर्मियों व अन्य ने डीएसओ विनय कुमार शर्मा व उनकी टीम पर हमला कर दिया।

जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार हमले में डीएसओ विनय कुमार शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। उनका जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है। उनके साथ इस हमले में कई कर्मचारियों के घायल होने की भी सूचना है।

मांगलियावास थानाधिकारी सुनील ताडा के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग पौने छह बजे डीएसओ विनय कुमार शर्मा व उनकी टीम ने केसरपुरा स्थित जयपुर गोल्डन होटल पर अवैध कार्य की सूचना मिलते ही छापामार कार्रवाई की गई थी। इस पर होटल में मौजूद कर्मियों ने डीएसओ विनय कुमार शर्मा व उनके चार सहयोगियों पर हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले के कारण डीएसओ विनय शर्मा के गंभीर चोटें आई है। फिलहाल, विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। रिपोर्ट के आधार पर ही मामला दर्ज किया जाएगा। हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें