नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत सिर्फ सियासी दलों के बीच सीमित नहीं रही बल्कि अब यह माननीयों के घरों तक पहुंच गई है। चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर पति और पत्नी के बीच सियासी दीवार खड़ी हो गई है। जिसका असर यह हुआ कि पति ने अपनी पत्नी से यह तक कह दिया की चुनाव तक वे घर छोड़ दें या फिर उन्हें घर से जाना पड़ेगा। 

Lok Sabha Election 2024: खजुराहो सीट पर सपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान, वीडी शर्मा के सामने इन्हें दिया टिकट

बालाघाट लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे अजीब द्वंद में फंसी लग रही हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे को उनके पति कंकर मुंजारेे ने सलाह दी है कि वह कांग्रेस का प्रचार कर रही हैं तो मेरा घर छोड़ दे और प्रचार करें अन्यथा मै घर छोड़ देता हूं। 

कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने का मामला: क्राउड फंडिंग से चुनाव लड़ेगी पार्टी, MP में चलाएगी एक वोट एक नोट अभियान

दरअसल पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस में शामिल हो गई और पार्टी से टिकट मिलने पर वह बीजेपी के कददावर नेता गौरीशंकर बिसेन को पराजित कर विधायक चुनी गई।

जब विधायक बने ड्राइवर: गाड़ी की स्टेयरिंग थाम जनता को मंजिल तक पहुंचाया, Video Viral

अनुभा मुंजारे बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस की विधायक हैं। जो इस समय कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरसवार के लिए लोकसभा चुनाव में कार्य कर रही हैं। वह अपने पति कंकर मुंजारे के साथ एक ही आवास में रह रही हैं जहां से प्रचार किये जाने को लेकर उन पर सवाल उठ सकता है कि वह बसपा से चुनाव लड़ रहे पति कंकर मुंजारे के लिये कार्य करेंगी या फिर  कांग्रेस प्रत्याशी के लिए?

दिव्यांग की कला को सलाम: मुंह में ब्रश दबाकर पेंटिंग करती हैं खुशी, हुनर और हौसला देख दंग रह जाते हैं लोग

इसी को लेकर पति कंकर मुंजारे ने अपनी पत्नी को सलाह दी है कि वह लोकसभा चुनाव के मतदान तारीख 19 अप्रैल तक मेरे घर से अलग अपनी बहन के कमरे या अलग अन्य कमरे में चले जाए और वहां से कांग्रेस का प्रचार करें। मेरे घर से कांग्रेस का प्रचार ना करें। अगर आप घर नहीं छोड़ेंगी तो मै छोड़ दूंगा और अपना चुनाव लडूंगा। कोई सवाल उठाए वह बर्दाश्त नहीं होगा। यह हमारे सिद्धांत व उसूल की राजनीति का मामला है। इससे हम कोई समझौता नहीं करेगें।

शिवराज का अनोखा अंदाज: मंच पर कलाकारों के साथ ‘मामा’ ने किया जमकर डांस, देखें Video

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बालाघाट प्रवास में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे से कहा था कि भाभी आप घर जाकर कंकर मुंजारे से कहें कि लोकतंत्र को बचाने के लिये कांग्रेस का साथ दें। जब हम टिकट बांट रहे थे तो हमने आपके नाम पर भी विचार किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H