प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष हो, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इस चौकिदार की सरकार ने दिखाया.
मेरठ. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में जिस न्याय योजना (NYAY) की घोषणा की है उसपर प्रधानमंत्री मोदी ने निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रैली के दौरान कहा कि 34 करोड़ गरीबों के लिए जनधन खाते भी हमारी सरकार ने खुलवाए, जब बैंक खाते खुलवाता था तो बड़े बुद्धिमान लोग भाषण करते थे कि देश में बैंक ही नहीं है, गांव का आदमी क्या करेगा? प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग गरीबों का खाता 70 साल तक नहीं खुलवा पाए वो कहते हैं तुम्हारे खाते में पैसे डलवाएंगे, जो खाता नहीं खुलवा सकता वो खाते में क्या पैसा डालेगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष हो, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इस चौकिदार की सरकार ने दिखाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 40 साल से हमारे सैनिक 1 रैंक 1 पेंशन मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकिदार ने किया, 12 करोड़ किसान परिवारों को 75000 करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक मदद का काम भी इसी चौकिदार ने किया, 50 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था भी हमारी सरकार ने की.