शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मतदान खत्म होने से पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा खेल कर दिया। दरअसल, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट करने की अपील की है। विक्रम ने कुछ ही दिनों पहले भाजपा का दामन थाना था।
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 6 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने खेद जाहिर करते हुए नकुलनाथ को जिताने की अपील की है। विक्रम के अचानक रूख बदलने से भारतीय जनता पार्टी हैरान है। यह वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
वीडियो जारी कर कही ये बात
विक्रम अहाके ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं बिना किसी के दबाव और डर से महत्वपूर्व बात करने जा रहा हूं। कुछ दिन पहले किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया, लेकिन जिस दिन से ज्वाइन किया उस दिन से मेरे अंदर एक घुटन महसूस हो रही थी। मुझे लग रहा था कि विक्रम तुम गलत कर रहे है। तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया, छिंदवाड़ा के लोगों के दुख दर्द में मदद की है और हमेशा करते आए है।
छिंदवाड़ा की राजनीति में नया मोड़
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी। लेकिन मतदान के दिन विक्रम का हृदय परिवर्तन हो गया। विक्रम का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ठीक मतदान के दिन आए इस वीडियो के बाद एक बार फिर छिंदवाड़ा की राजनीति में नया मोड़ आ गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक