मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही तीसरे चरण की तैयारियों में निर्वाचन आयोग जुट गया है। साथ ही अगले चरण में मतदान से पहले स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। राजधानी भोपाल में मेडिकल इमरजेंसी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक पैमाने पर चिकित्सको और दवाइयों की व्यवस्था की है जिससे वोटिंग के दौरान किसी भी वोटर की तबियत बिगड़ने पर उसका तत्काल उपचार किया जा सके। इसके लिए 200 चिकित्सक जिले के अलग-अलग पोलिंग बूथ में तैनात रहेंगे।
भोपाल के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 207 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है। ये चिकित्सक, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। इन चिकित्सकों का निर्वाचन प्रशिक्षण 30 अप्रैल को आयोजित किया गया है। मतदान के एक दिवस पूर्व से मतदान दल के वापिस आने तक लाल परेड ग्राउंड पर स्वास्थ्य विभाग का दल एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगा।
नाराज हैं लाड़ली बहना? डिप्टी CM ने वोटिंग प्रतिशत में गिरावट की बताई वजह, कह दी ये बड़ी बात
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ चिकित्सकों की ड्यूटी के आदेश जारी किए हैं। साथ ही मतदान के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में काम कर रहे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयों एवं उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने आगे बताया कि हर एक मतदान दल के लिए पोलिंग बूथ पर भी मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। जिसमें बुखार, बदन दर्द, पेट दर्द, उल्टी दस्त, एसिडिटी, एलर्जी, सर्दी, जुकाम, सामान्य घाव, डिहाइड्रेशन के प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां उपलब्ध हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम में शामिल चिकित्सकों को इमरजेंसी मेडिकल किट दी गई है। चिकित्सा व्यवस्था के लिए जिला चिकित्सालय जयप्रकाश में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जो मतदान खत्म होने तक 24 घंटे संचालित होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक