शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha ELection 2024) के लिए दूसरे चरण में कल देश भर की 88 सीटों पर मतदान हुआ। सभी सीटों पर मतदान का प्रतिशत 68.49 रहा जो की पिछली बार की अपेक्षा कम है। वहीं मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 58.26 पर्सेंट वोटिंग हुई। राज्य के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दोनों चरणों में गिरते वोटिंग प्रतिशत का कारण बताया है। उन्होंने बताया कि शादी, गर्मी और फसल कटाई की वजह से मतदान प्रतिशत गिर रहा है। वहीं उन्होंने लाड़ली बहना की नाराजगी पर कहा कि रिजल्ट आएगा तो आप देखेंगे कि जितने भी वोट पड़े हैं सब भाजपा के पक्ष में पड़े हैं।   

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता का अजीबोगरीब बयानः सुभाषिणी यादव बोली- जनता खुद जनाजा निकालेगी, किसका, नहीं बताई

दरअसल रीवा लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुए। यहां 2019 में करीब 60% मतदान हुए थे जो इस लोकसभा चुनाव में गिरकर 49.5 प्रतिशत के करीब पहुंच गए हैं। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उनके प्रत्याशियों में निराशा रही। उन्होंने खेत में कटाई, विंध्य क्षेत्र में होने वाले शादी लगन और तेज गर्मी को मतदान प्रतिशत में गिरावट का मुख्य कारण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में भी आए हैं। साथ ही कई लोगों ने कांग्रेस से इस्तीफा भी दिया जिसकी वजह से कम्पटीशन का माहौल नहीं रहा। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के होने वाले मतदान में औसतन बढ़ोतरी होगी। 

वोटिंग परसेंटेज को लेकर दिग्गज त्रस्त, विजयवर्गीय मस्त: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सवाल पर थैंक यू बोलकर निकल गए कैबिनेट मंत्री

उनसे जब यह पूछा गया कि लाड़ली बहनों ने 11 प्रतिशत कम मतदान किया है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि लाडली बहनों के नाराज होने का सवाल ही नहीं। जब रिजल्ट आएगा तो आप देखेंगे कि जितने भी वोट पड़े हैं, सब भाजपा के पक्ष में पड़े। 

कमलनाथ का मोहन सरकार पर निशाना: लगाए वादाखिलाफी के आरोप, कहा- BJP ने झूठ का प्रचार कर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया

दरअसल मध्य प्रदेश की 12 लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान पूरे हो गए हैं। इस बार मतदान प्रतिशत में करीब 9% औसतन गिरावट देखने को मिली है। हर बूथ पर 370 वोट और 51 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी में खलबली है। लिहाजा कम वोटिंग परसेंटेज और टेंशन के माहौल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारी बैठक में जुटे जिसमें लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित भाजपा प्रवक्ता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक में विशेष रूप से गिरे हुए मतदान प्रतिशत को लेकर मंथन किया गया और साथ ही तीसरे और चौथे चरण के होने वाले मतदान में गिरावट ना आए उसको लेकर चर्चा की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H