चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां उज्जैन के काराेबारी से पतंजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर 85 हजार की धोखाधड़ी की गई है। फरियादी के शिकायत पर साइबर क्राइम और क्राइम बांच की टीम मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

फरियादी यशवंत खंडेवाला का कहना है कि मां के इलाज के उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया था। लोगों का कहना था कि पतंजलि पीठ में काफी बेहतर इलाज होता है और इस मंशा को लेकर उन्होंने गूगल के माध्यम से नंबर सर्च किया। नंबर के साथ उन्हें एक साइड भी मिली। नंबर के आधार पर उन्होंने संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने दो से तीन बार ट्रांजैक्शन ऑनलाइन बारकोड के माध्यम से किया।

उन्होंने आखिरी बार 24000 रुपए ट्रांसफर किए। जब उन्हें किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने ऑनलाइन पतंजलि के नाम से मिली रसीद और तमाम दस्तावेजों के आधार पर पुलिस में शिकायत की। अब पुलिस नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन मिलने वाले नंबरों की जब तक सत्यता की जांच न हो, तब तक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H