Lok Sabha Seat 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रमुख चुनाव लड़ सकते हैं. आज अखिलेश यादव कन्नौज में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं. बैठक के बाद बड़ा ऐलान हो सकता है. 

बता दें कि आज से लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी चरण में कन्नौज संसदीय सीट के लिए भी नामांकन होने हैं. कन्नौज में अभी सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इसी बीच आज सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे. यहां पार्टी कार्यालय में जिले के सभी बूथ कमेटी के अध्यक्ष संग बैठक की. बैठक के दौरान बूथों की तैयारियों को परखा. बूथ कमेटियों संग चुनावी तैयारी पर मंथन किया.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: पहले चरण की वोटिंग से पहले मायावती बोलीं- धनबल, मंदिर-मस्जिद के नाम पर न हो वोट का गलत इस्तेमाल

समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक कन्नौज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में सपा अध्यक्ष के कन्नौज दौरे के बाद अखिलेश यादव के नाम को लेकर अटकलें और तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लगभग अखिलेश यादव का कन्नौज से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. आज पार्टी की ओर से उनके नाम का एलान भी किया जा सकता है. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक