छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें हैं. तपती गर्मी के कारण सुबह-सुबह वोट डालने की होर मची हुई. आज जिव 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दिल्ली की सभी 7 सीटें भी शामिल हैं. इसके अलाव, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं. छठे चरण में ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान

58 सीटों पर छठे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 11 बजे तक 25.76% मतदान हुआ है.  

दिल्ली- 21.69%

बिहार- 23.67% 

हरियाणा- 22.09%

जम्मू और कश्मीर- 23.11%

झारखंड- 27.80%

ओडिशा- 21.30%

उत्तर प्रदेश-27.06%

पश्चिम बंगाल- 36.88%

कन्हैया कुमार का दावा- दिल्ली में कई जगह मशीनें खराब

दिल्ली उत्तर पूर्वी सीट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ने कहा, “हर जगह मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. कुछ जगह धीमी वोटिंग और मशीन के काम ना करने की शिकायते आई हैं. मैं जनता से बस इतना कहूंगा, मशीन की गड़बड़ी अपनी जगह है लेकिन हमारे हौंसले बुलंद रहने चाहिए. गर्मी बहुत है, सब्र से काम लेने की ज़रूरत है लेकिन देश और संविधान को बचाने के लिए वोट ज़रूर करना है.”

ओल्ड राजिंदर नगर में स्ट्रेचर पर आए 97 साल के बुजुर्ग वोटर

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर के रहने वाले 97 वर्षीय पीएम हिंदुजा वोट डालने के लिए स्ट्रेचर पर पहुंचे. उन्होंने कहा, “आपको आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. मैं यहां सिर्फ वोट देने आया हूं. मैंने देश और मानवता के कल्याण के लिए वोट किया है.”