कुमार इंदर, जबलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 का डंका बज गया है. राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने चुनावी अखाड़ा संभाल लिया है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे. जहां वे जबलपुर में लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद किए. उन्होंने यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया.

जेपी नड्डा ने संबोधन में कहा कि जबलपुर में आकर रानी दुर्गावती को नमन न करना मतलब यात्रा अधूरी है. बीजेपी को केवल अपना समर्थन नहीं बल्की आपके व्यक्तित्व का भी समर्थन मिलना चाहिए. हमें समझौता वाले मानसिकता में डाल दिया गया था. पिछली सरकारों ने ये बताने की कोशिश की कुछ बदलना संभव नहीं है. लेकिन बीजेपी ने विकास के आयाम खड़े कर सबकुछ बदल कर रख दिया.

नड्डा ने कहा कि पहले जाति के बिना बात नही होती थी. परिवार वाद की राजनीती होती है. तुष्टिकरण की राजनिति होती थी, लेकिन मोदी सरकार ने विकासवाद की राजनीति की. कांग्रेस की बांटने की राजनीति करती थी हमने सबको साथ लेकर राजनीति की. हमने सबका साथ, सबका विकास, सबके साथ के नारे पर काम किया. उन्होंने कहा कि टीटनेश का टीका आने में 40 साल लगे. हमने एक साल से अंदर कोरोना की वैक्सीन बनाई.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा में कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस कोरोना के वैक्सीन को भी मोदी टीका कहते थे. आज हमने वही टीका 100 से ज्यादा देशों को पहुंचाई. कोई उज्ज्वल तारा दिखता है तो वो भारत दिखता है. मूडीज का सर्वे है. आने वाले समय भारत का ग्रोथ 8 प्रतिशत से होगी. आज कांग्रेस जरूर बेरोजगार हो गई है. कांग्रेस के समय कभी महंगाई का रेसियो 10 प्रतिशत से कम नहीं था. भारत का ग्रोथ रेट 6.4% है. आज हम 5वे नम्बर की अर्थव्यस्था हैं.

नड्डा ने कहा कि दलित, गरीब, शोषित और पिछड़ों की बात होती है तो बीजेपी करती है. आज 10 कारोड़ बहनों को उज्ज्वला कनेक्शन देकर उनका जीवन बदला है. पहले स्वच्छता मिशन पर कांग्रेस मोदी का मजाक उड़ाया करता था. आज पीएम मोदी ने 12 करोड़ घर देकर इज्जत की जिंदगी दी. कांग्रेस के जमाने 18 हज़ार गांव अंधेरे में थे, मोदी सरकार ने उन गांवों में बिजली पहुंचाई. आज सुबह बिजली का फार्म भरो शाम को बिजली पहुंच जाती है. नारी शक्ति वंदन विधेयक के कारण 33 % महीला संसद में होगी.

भाजपा अध्यक्ष ने संबोधन में 2028 में होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की भी लकीर खींच दी. उन्होंने कहा कि 2028 के चुनाव में एमपी विधान सभा में महिला सदस्य होंगी. आज जबलपुर बदल गया, एक ट्रेन होती थी महाकौशल, उन्होंने कहा- जबलपुर का रेलवे सटेशन ऐसा बनेगा की एअरपोर्ट फीका पड़ जायेगा. इंडी एलायंस भ्रष्टाचारियों को बचाने का अलायंस है. राहुल गांधी बेल पर, सोनिया गांधी बेल पर बाकी जेल में हैं. फारूक अब्दुल्ला परिवार की पार्टी, मुफ्ती मुहम्मद की पार्टी परिवार की पार्टी, मुलायम की सपा परिवार की पार्टी, लालू यादव की पार्टी परिवार की पार्टी, बंगाल में दीदी की पार्टी परिवार की पार्टी, कांग्रेस भी मां और बेटे की पार्टी है. नड्डा ने कहा कि आपका वोट पार्टी की आवश्यकता नहीं देश की आवश्यकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H