सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी उठा पटक का दौर जारी है। टिकट वितरण को लेकर आला कमान और दिग्गजों के बीच चिंतन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने और तीसरी बार सरकार बनाने के लिए कमर कस ली गई है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया कि एक-दो दिन में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। उन्होने चुनावी माहौल को देखते हुए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। उन्होंने ‘‘विकसित भारत मोदी जी की गारंटी’’ अभियान में सहभागी होने के लिए सुझाव देने के लिए 9090902024 नंबर जारी किया है।
5 साल से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, इस वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया था 10 हजार का इनाम घोषित
लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पर वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है और प्रत्याशी चयन पर चर्चा हो चुकी है। एक दो दिन के सूची जारी की जाएगी। संकल्प पत्र विकसित भारत कार्यशाला को लेकर उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ने पीएम के नेतृत्व में संकल्प पत्र का रोडमैप तैयार किया है। मोदी की गारंटी से विकसित भारत बनेगा। एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। नमो एप पर ब्राण्ड एम्बेसडर भी लोकसभा में बनाए जाएंगे। नमो एप समेत अलग-अलग माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। बीजेपी के इस अभियान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नमो एप पर ब्राण्ड एम्बेसडर भी लोकसभा में बनाये जाएंगे। नमो एप से भी सुझाव लिए जाएंगे। अलग अलग माध्यमों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने 29 लोकसभा क्षेत्र के लिए आज सुझाव पेटियां लांच की हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ अभियान के तहत 15 मार्च तक देशभर से लगभग 1 करोड़ सुझाव प्राप्त कर लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा का संकल्प-पत्र निर्मित करने का लक्ष्य है। अभियान के तहत प्रदेश में भी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक