हेमंत शर्मा, इंदौर। चोरी के मामले में 5 से फरार एक आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने 16 कार चोरी कर 12 गुजरात में बेची थी। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है… थाने से कोर्ट तक ये नारा लगाते पहुंचे आरोपी, देखें VIDEO  

दरअसल, इंदौर में 2019 से फरार चल रहे हाईटेक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। बतादें कि, 2019 में आरोपी ने 16 कार की चोरी कर 12 कार गुजरात मे बेच दी थी। जिसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी। वहीं मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया मुख्य आरोपी सद्दाम अनवार अली गाड़ियों की चोरी कर कार बेच दिया करता था।

मंत्री कृष्णा गौर का ग्वालियर दौरा: छात्राओं का माला पहनकर की चर्चा; छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर जताई नाराजगी

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश ठंडोतिया के मुताबिक, सीहोर आष्टा के बीच से आरोपी को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी 5 साल से फरार था। फरार होने के दौरान आरोपी ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया या नहीं इसको लेकर भी पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H