Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चुनाव 2024 को लेकर सभी दिग्गजों का दौरा जारी है। प्रदेश के मुखिया से लेकर पूर्व सीएम और सभी मंत्री, विधायक क्षेत्रों में जाकर जनता से मुलाकात कर रहे हैं और कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल जबलपुर से लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद कमलनाथ के गढ़ में हुंकार भरते हुए दिखाई देंगे।
नकुलनाथ ने भरा नामांकन: पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और पत्नी प्रिया नाथ रही मौजूद
जबलपुर प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे कल नामांकन भरने जाएंगे। आशीष दुबे के नामांकन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन के पहले शहर में एक सभा भी आयोजित की जाएगी और उसके बाद रैली के रूप में नामांकन भरने के लिए पहुंचेंगे।
लेडी सब इंस्पेक्टर का लठमार होली का Video वायरल, कानून की छात्रा ने की कार्रवाई की मांग
नामांकन में रहेंगे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री कल सीधे 10:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से शहर की ओर आएंगे। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक सभा को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उसके बाद रैली के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे का नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय तक भी जाएंगे। इस तरह मुख्यमंत्री करीब 2 घंटे के शहर में व्यस्त कार्यक्रम के बाद 12:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से 12:30 बजे छिंदवाड़ा के लिए उड़ान भरेंगे।
कल के सीएम डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम
सीएम कल सुबह 9:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे, 10:30 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर 12:15 बजे छिंदवाड़ा रवाना होंगे, 12:45 बजे छिंदवाड़ा पहुंच 12:45 बजे ही छिंदवाड़ा हवाई पट्टी से बालाघाट के लिए उड़ान भरेंगे, सीएम मोहन यादव 2:25 पर बालाघाट पहुंचेंगे, फिर बालाघाट में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर 3:50 पर बालाघाट से छिंदवाड़ा के लिए उड़ान भरेंगे। 4:30 छिंदवाड़ा पहुंचकर 4:40 पर प्राइवेट प्लेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।
छिंदवाड़ा में हुंकार भरेंगे सीएम
शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हुंकार भरेंगे। सीएम कल छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे जहां जम सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए प्रचार भी करेंगे। बता दें कि आज मंगलवार को ही कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ उनके पिता कमलनाथ, मां अलका नाथ और पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H