शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों की ऐलान के साथ नामांकन भरने का प्रक्रिया भी जारी है। इसी कड़ी में आज मंलगवार को छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रही।

नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है। इसके पहले उन्होंने गृह निवास शिकारपुर में हनुमान मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया।

Lok Sabha Election 2024: कल छिंदवाड़ा से नामांकन करेंगे नकुलनाथ, कमलनाथ, मां अलका नाथ और PCC चीफ जीतू पटवारी भी रहेंगे मौजूद

नामांकन दाखिल करने के बाद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ श्याम टॉकीज से रैली में शामिल होंगे। इसके बाद मानसरोवर कांप्लेक्स के पास स्थित सभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी माैजूद होंगे।

Loksabha election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार 27 को साथ जमा करेंगे नामांकन, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H