अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार। आने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत ऑटो रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर केएल चौहान 151 ऑटो चालकों के साथ स्वयं ऑटो चलाकर 8 किलोमीटर तक रैली निकाली. इसमें बलौदाबाजार और भाटापारा क्षेत्र से ऑटो चालक शामिल हुए. Read More – CG News : अशोका बिरयानी में गटर साफ करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकली रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस स्टेडियम में समाप्त हुआ, जहां कलेक्टर ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई.

बता दें कि इसके पहले कलेक्टर ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली का आयोजन भी किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज हुआ था. इसके बाद 21 हजार दीपक जलाकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर चौहान ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज 151 ऑटो चालकों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई.

कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर आईएएस नम्रता चौबे, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता, डीएसपी निधि नाग सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.