Lok Sabha Election 2024:  मुंबई. कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के पास एक शिकायत दायर कर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और सोलापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप . कांग्रेस ने सातपुते और फडणवीस की एक कथित वीडियो बातचीत भी शिकायत के साथ संलग्न की है.

इसमें यह दावा किया गया है कि उप मुख्यमंत्री सोलापुर के भाजपा उम्मीदवार के इस अनुरोध से सहमत हो गए हैं कि एक खास समुदाय के लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत दर्ज मामले वापस लेने का मार्ग प्रशस्त किया जाए. यह धारा लोक सेवक को अपने कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग करने से संबद्ध है.

वीडियो को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने CEO को शिकायत पत्र भेजा है, जिसमें वीडियो क्लिप के लिंक को संलग्न किया है. पत्र में कहा गया है, ‘मैं आपका ध्यान मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में भाजपा और उसके नेताओं, विशेष रूप से उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और सोलापुर से भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते द्वारा आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन किए जाने की ओर आकर्षित करने के लिए पत्र लिख रहा हूं,’ पत्र के अनुसार, ‘वीडियो साक्ष्य के माध्यम से, मेरे संज्ञान में यह आया है कि सातपुते ने IPC की धारा 353 के तहत मामलों को वापस लेने में सहायता के लिए फडणवीस से बात की. फडणवीस इसके लिए सहमत हो गए जो सत्ता और पद के दुरुपयोग का संकेत देता है. इस तरह का कृत्य आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.’