यत्नेश सेन, देपालपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अब कांग्रेस( Congress) भी मैदान में नजर आ रही है। एक और जहां बीजेपी जनता को साधने में लगी हुई तो वहीं कांग्रेस अब इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के समर्थन में 6 अप्रैल को सभा को संबोधित करने वाली है। जिसमें पीसीसी जीतू पटवारी के साथ कई नेता शामिल होंगे।
दरअसल, देपालपुर में इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के समर्थन में 6 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव जन सभा को संबोधित करने वाले है। जिसे लेकर क्षेत्र में कांग्रेस की बागडोर संभाल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के साथ सभा स्थल का जायजा लिया।
Bhojshala ASI Survey: सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, सर्वे पर रोक लगाने से इंकार
इसके साथ ही सभा को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे। कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 6 अप्रैल को देपालपुर के विजय स्तंभ चौक पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल एवं जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम की उपस्थिति में बड़ी सभा को संबोधित करने वाले हैं। उसी की तैयारी की जा रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर दमखम के साथ मैदान में नजर आएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक