हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश समेत इंदौर में रंग पंचमी बड़े धूमधाम से मनाई गई. रंगपंचमी के गेर में शामिल होने विदेश से भी लोग आए है. इन्हीं में से एक विदेशी मेहमानों का सामान और पर्स ट्रेन में ही छूट गया. जिसके बाद पर्यटकों ने इसकी जानकारी जीआरपी पुलिस को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने समान को खोज निकाला और उन्हें सौंप दिया. वहीं विदेशी मेहमानों ने पुलिस का आभार जताया.

दरअसल, 30 मार्च को नीदरलैंड से अपने विदेशी नागरिक विल हेल्मस डिक्रोस व डरकीना रोटर्स अपने मुंबई के दोस्त शरद गोयल के साथ जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस से यूनेस्को में शामिल विश्व प्रसिद्ध रंगपंचमी की गेर में शामिल होने इंदौर पहुंचे.

यात्रा के दौरान विल हेल्मस डिक्रोस का लेडीज पर्स जिसमें उनका पासपोर्ट, मंहगा मोबाइल व अन्य कीमती सामान रखा हुआ था. जो इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद, घर पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन में ही कहीं छूट गया है.

पानी की समस्या पर भड़की जनता; VIDEO: ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह की गाड़ी का किया घेराव, लगाए मुर्दाबाद के नारे

पुलिस के मुताबिक विदेशी मेहमानों ने समान छूटने की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल ही खोए हुए कीमती सामान की तलाश के लिए एक टीम गठित कर रेलवे परिक्षेत्र में तलाश शुरु कर दी.

टीम ने रेलवे यार्ड में खड़े जयपुर इंदौर के खाली रैक की सघन चेकिंग कर सभी सामान ट्रेन में खोज लिया. जिसके बाद पुलिस ने गुम सामान विदेशी नागरिक विल हेल्मस डिक्रोस को विधिवत सुपुर्द किया गया.

जीआरपी इंदौर की इस सक्रियता और कार्रवाई की विदेशी मेहमान विल हेल्मस डिक्रोस, डरकीना रोटर्स निवासी नीदरलैंड व उनके दोस्त शरद गोयल ने खूब प्रशंसा की और धन्यवाद भी जताया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H