अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आज मां क्षिप्रा नदी पर पूजा अर्चना की। महेश परमार ने कहा कि मां क्षिप्रा का शुद्धिकरण ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। महेश परमार ने कहा यदि जनता उनपर भरोसा जताती है तो वे अगले 1 साल में क्षिप्रा का शुद्धिकरण करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन क्षिप्रा का शुद्धिकरण नहीं हो पाया। महेश परमार ने कहा कि ‘मैं 1 साल में इस काम को करके दिखाऊंगा’। उन्होंने आगे कहा कि मां क्षिप्रा नदी हजारों लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। सिंहस्थ महाकुंभ में यहां पर हजारों लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं। इसलिए क्षिप्रा नदी का शुद्धिकरण होना जरूरी है।
13 मई को होगा मतदान
बता दें कि उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। उज्जैन सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला है। बीजेपी ने एक बार फिर यहां से मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया पर भरोसा जताया वहीं कांग्रेस ने विधायक महेश परमार को अपना लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह गृहक्षेत्र भी है। इसलिए यह सीट बीजेपी के लिए नाक का सवाल भी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक