Lok Sabha Election 2024: शनिवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए जयपुर में आयोजित रैली में कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे की जुबान एक बार फिर फिसल गई। जिसके बाद कांग्रेस को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा।

दरअसल कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खऱगे ने भाजपा को जम्मू-कश्मीर से स्पेशल स्टेट्स देने वाले अनुच्छेद 370 के बजाय अनुच्छेद 371 का नाम ले लिया। इस पर भाजपा कांग्रेस प्रमुख को आड़ों हाथ लेते हुए आलोचना शुरू कर दी।

कांग्रेस प्रमुख की जुबान फिसलने से पार्टी की हुई फजीहुत को बचाने के लिए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश सामने आए और खरगे के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘गलती से” अनुच्छेद 370 की जगह अनुच्छेद 371 का उल्लेख किया।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर खरगे के भाषण का वीडियो साझा किया, जिसमें कांग्रेस प्रमुख ने अनुच्छेद 370 के बजाय गलती से अनुच्छेद 371 का भी गलत उल्लेख किया है।

भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘आज जयपुर में अपने भाषण में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने गलती से कहा कि मोदी अनुच्छेद-371 को रद्द करने का श्रेय लेते हैं। उनका मतलब स्पष्ट रूप से अनुच्छेद 370 था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें