
Lok Sabha Election 2024: शनिवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए जयपुर में आयोजित रैली में कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे की जुबान एक बार फिर फिसल गई। जिसके बाद कांग्रेस को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा।
दरअसल कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खऱगे ने भाजपा को जम्मू-कश्मीर से स्पेशल स्टेट्स देने वाले अनुच्छेद 370 के बजाय अनुच्छेद 371 का नाम ले लिया। इस पर भाजपा कांग्रेस प्रमुख को आड़ों हाथ लेते हुए आलोचना शुरू कर दी।

कांग्रेस प्रमुख की जुबान फिसलने से पार्टी की हुई फजीहुत को बचाने के लिए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश सामने आए और खरगे के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘गलती से” अनुच्छेद 370 की जगह अनुच्छेद 371 का उल्लेख किया।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर खरगे के भाषण का वीडियो साझा किया, जिसमें कांग्रेस प्रमुख ने अनुच्छेद 370 के बजाय गलती से अनुच्छेद 371 का भी गलत उल्लेख किया है।
भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘आज जयपुर में अपने भाषण में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने गलती से कहा कि मोदी अनुच्छेद-371 को रद्द करने का श्रेय लेते हैं। उनका मतलब स्पष्ट रूप से अनुच्छेद 370 था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच? यहां देखिए टॉप 10 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट…
- सारा मेरी जान I LOVE YOU, ये तुम्हारी याद में’… इतना बोलकर युवक ने कर दिया ठांय-ठांय, फिर…
- Rajasthan News: एक हजार करोड़ के निवेश को कैसे धरातल पर लाएं? सीएम भजनलाल ने बनाई ये खास योजना
- … जब महिला पत्रकारों के सम्मान समारोह में हुई वर्षों पुरानी बात, BJP प्रवक्ता ने कहा- तब सदन में सबसे युवा थे CM, फिर सामने आया ये वाक्या
- क्राइम पर लगेगा ब्रेक! ग्वालियर में ‘माइक्रोबीट सिस्टम’ लागू, शहर में माइक्रो पेट्रोलिंग की भी शुरुआत, जानिए अब पुलिस किस तरह करेगी काम