शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा (Lok Sabha) सीटों पर आज चुनावी प्रचार प्रसार (Election Campaigning) थम जाएगा। इन 6 सीटों पर दो दिन बाद यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर बीजेपी पूरा दमखम लगा चुकी है। इसी बीच मतदान से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress State President Jitu Patwari) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने 6 में से 4 सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी।
प्रथम चरण के मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा। मतदान से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। कमलनाथ के गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो और रात्रि विश्राम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा, अमित शाह छिंदवाड़ा में रात रुके हर दर्जे की अराजकता प्रदेश में देखी गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर छापे डाले गए। इससे पहले ऐसा कभी किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी कांग्रेस के लोगों को भाजपा में ज्वाइन करा रही है। इसके पीछे यह मैसेज था कि, हमारे पास प्रशासन है उसका हम दुरुपयोग करेंगे। रेत, परिवहन वाले लोग जिन्हें डराया जा सकता था उन्हें ले गए।
MP BJP Mission 29: 24 अप्रैल को भोपाल आ सकते हैं PM मोदी, राजधानी में करेंगे मेगा रोड शो
पुराने वादों पर फिर नई सियासत
जीतू पटवारी ने कहा कि, मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि भाजपा ने जो गारंटी दी थी जिसमें गेहूं-धान के 2700-3100, 450 रुपए का गैस सिलेंडर, लाड़ली बहनों को 3 हजार की बात ये सब सिर्फ कहा गया, हुआ कुछ नहीं। उन्होंने कहा अगर आपके बेटे को रोजगार मिला हो तो मोदी को वोट बनता है लेकिन नहीं मिला तो विचार बनता है। महंगाई कम नहीं हुई तो आप विचार करिए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
जीतू पटवारी ने कहा कि, यह लोग डिक्टेटरशिप करते हैं। अभी जो चुनाव हुए वह शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर हुए, मोदी गारंटी पर हुए, रिजल्ट आया तो शिवराज को नहीं रखा। चौथी लाइन में बैठे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया। यह उनकी डिक्टेटरशिप थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, पार्टी के अंदर भी तानाशाही चला रहे हैं।
ऑनलाइन गेम को लेकर विवाद: बदला लेने की सनक में युवक ने फूंक दी फौजी की कार, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस की नई टीम को लेकर बोले जीतू
जीतू पटवारी ने कहा कि, एमपी कांग्रेस टीम में योग्य कार्यकर्ताओं को रखेंगे। कांग्रेस की एक नई टीम में अब जमीनी स्तर पर अच्छा काम करना भी एक आधार होगा। चुनाव हारने के बाद 3 महीने हमने बहुत मेहनत की और पार्टी को उभारने का काम किया है। हमारी टीम बनेगी और योग्य लोगों को लिया जाएगा। चुनाव को लेकर सब ने सामूहिक रूप से प्रयास किया। पूरी पार्टी एकसाथ है, रिजल्ट जनता की भावनाओं के अनुरूप आएंगे। बतादें कि, मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान होगा। वहीं मतदान के लिए आज शाम 6 बजे से चुनावी शोरगुल पूरी तरह से थम जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक