शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी बिगुल बज गया है. कल यानी शनिवार को निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. इसी बीच कांग्रेस के टिकट से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है. 18 मार्च को मध्य प्रदेश के बचे हुए कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों का ऐलान होगा. अबतक कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 18 मार्च को बचे हुए 18 प्रत्याशियों का ऐलान होगा. 18 मार्ट को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी. इसी बैठक में मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के टिकटों पर अंतिम मुहर लगेगी.
बीजेपी ने जारी कर दी है दूसरी लिस्ट
बता दें कि बीजेपी ने दो लिस्ट जारी करते हुए पहले 195 और फिर 72 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने एमपी की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस ने भी जारी की दो लिस्ट
गौरतलब है कि कांग्रेस ने भी दो लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 39 और दूसरी में 43 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जबकि एमपी में अभीतक कांग्रेस ने सिर्फ 10 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारे हैं. यानी बीजेपी ने 267 और कांग्रेस ने 82 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक