ग्वालियर, कर्ण मिश्रा. लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने मंगलवार को 43 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें एक नाम फूल सिंह बरैया का है. कांग्रेस ने बरैया को भिंड से टिकट दिया है. बरैया अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच टिकट मिलने के बाद फिर लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का विवादित और भड़काऊ बयान सामने आया है.

दरअसल, बरैया ने दलितों और मुसलमानों को उनकी गर्दन काटे जाने का डर दिखाते हुए केंद्र की BJP सरकार को टारगेट किया है. इतना ही नहीं बरैया ने CAA का विरोध करते करते हुए देश के मुसलमानों का DNA टेस्ट करवा कर मुस्लिमों को देश से बाहर करने का विवादित भड़काऊ बयान भी दिया है.

फूल सिंह बरैया ने अपने बयान में कहा है कि वैसे तो BJP का केंद्र की सत्ता में वापस आना अब काल्पनिक लगता है. फिर भी BJP यदि केंद्र में सत्ता में रहती है, तो सबसे पहले मुसलमान और दलितों की गर्दन काटेगी. बरैया ने प्रदेश और केंद्र की BJP सरकार को चेतावनी देते हुए धमकी भी दी है और कहा कि संविधान के ऊपर यदि भाजपा और उनकी सरकार ने उंगली उठाई तो अच्छा नही होगा. ऐसे करोड़ों लोग हैं जिन्हें देख सभी दंग रह जाएंगे. देश भर में ये सभी अपना लहू बहाने तैयार बैठे हैं. ये सभी करोड़ों लोग इतना खून बहाएंगे की उसमें चम्बल नदी को ही बहा ले जाएंगे.

CAA को लेकर बरैया ने जताया विरोध

बरैया यहीं नहीं रुके…बरैया ने CAA को लेकर अपना विरोध जताते हुए भी विवादित मांग कर डाला. बरैया ने मुस्लिमों का DNA टेस्ट करवा कर देश के बाहर करने का चैलेंज भी केंद्र सरकार को दिया है. बरैया ने अपने बयान में कहा कि यह देश आक्रांताओं का देश रहा है. कौन कहां से आया है? किसने कब आक्रमण किया? आक्रांताओं के कितने लोग यहां रह गए? क्या मोदी सरकार इसका सर्वे करवाएगी?

सरकार कराए सर्वे- कौन इंडिया के हैं?

फूल सिंह बरैया ने कहा कि सर्वे में पता किया जाए कि कौन इंडिया के हैं? कौन बाहर के लोग है? बरैया ने दावा करते हुए कहा है कि आधा इंडिया बाहर का निकलेगा. बरैया ने यह भी कहा है कि उनके पास इसके आंकड़े हैं, वे आंकड़ों के अलावा कभी बात नहीं करते हैं. बरैया का कहना है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की किताब है “डिस्कवरी ऑफ इंडिया” यह वर्ल्ड फेमस किताब है. लोग इसके तथ्यों को भले ही नकार दें, पर मैं इसका हवाला देकर ही बात कर रहा हूं.

सुमित्रा महाजन ने कलेक्टर से मांगा जवाब: पूछा- महिलाओं को क्यों रोक कर रखा गया था?

बरैया का विवादित बयान

फूल सिंह बरैया ने कहा कि इंडिया में आज जो मुसलमान हैं, कश्मीर से कन्याकुमारी तक यदि लाइन खींची जाए तो उसमें 98% मुस्लिम इंडिया का कन्वर्टेड मुसलमान है, सिर्फ 2% मुसलमान ही विदेशी हैं. ऐसे में सरकार अब इन्हें खोजे और इनका DNA टेस्ट करवाये और देश से बाहर करें. 98% कन्वर्टेड मुस्लिम को तो केंद्र सरकार बाहर नहीं कर पाएगी. 2% विदेशी मुस्लिम को ही बाहर करके दिखाए. हम हिंदू हैं, यह नहीं कह सकते. लेकिन हम सभी इंडियन हैं.

MP BREAKING: आज फिर कांग्रेस को लगेंगे बड़े झटके, पूर्व विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता BJP में होंगे शामिल

CAA के जरिए मुसलमानों को किया जा रहा टारगेट

उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए सिर्फ मुसलमानों को टारगेट बनाया जा रहा है. भाजपा सिर्फ कमजोरों को टारगेट करती है. वह ताकतवर से कभी नहीं लड़ती है. देश की सरकार जो भी कानून लागू करती है मैं उसके खिलाफ हूं. केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया कानून शांति, लॉ एंड ऑर्डर और देश के 140 करोड लोगों के खिलाफ होता है, इसलिए मैं इस कानून को स्वस्थ नहीं मानता हूं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H