रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तैयारी अनवरत होती है. पूरी ताकत के साथ जन-जन तक पहुंचेंगे और लोकसभा की एक-एक सीट पूरे 11 की 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीते इसके लिए प्राण लगा देंगे. Read More – CG Viral Video: जंगल में लगी तार की फेंसिंग में फंसा भालू, निकालने के लिए जुटे वन विभाग के छूटे पसीने, राजधानी से बुलाई रेस्क्यू टीम

दरअसल, इसी साल यानी 2024 में देश में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. वहीं चुनाव के चलते राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. इसकी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश प्रवास पर पहुंचे हैं. अमित शाह का स्वागत करने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का संगठनात्मक दौरा है. लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बैठक लेंगे. उसके बाद वे जांजगीर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद किए जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी की तैयारी अनवरत होती है. भाजपा आज से शुरुआत करने जा रही है. पूरी ताकत के साथ जन-जन तक पहुंचेंगे और लोकसभा की एक-एक सीट पूरे 11 की 11 सीट BJP जीते इसके लिए प्राण लगा देंगे.

कांग्रेस के 10 सालों के हिसाब देने के सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, 10 साल का हिसाब जरूर देंगे. गांव-गांव में कानपुर, लखनऊ सब जगह बम फूटा करते थे, अब बम नहीं फट रहे. धारा 370 कभी नहीं हटाई गई, कश्मीर को अभिन्न अंग होना था, कश्मीर को अलग करके रखा, वहां 370 हटाया गया इसका हिसाब हम जरूर देंगे.

उन्होंने कहा कि 500 सालों से प्रभु राम प्रतीक्षा रखते रहे, अपने घर नहीं जा सके, उनके लिए भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया गया उसका जवाब जरूर देंगे. पहले पिस्तौल और छर्रे भी आयात किए जाते थे, आज ब्रह्मोस फिलीपींस को हम एक्सपोर्ट करने वाले हैं, यह जवाब हम जरूर देंगे. कितने सेटेलाइट हम ऊपर लगा दिए उसका जवाब देंगे. दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बना हुआ है, जितना हिसाब देना है सब देंगे.

चुनाव के बाद कांग्रेस हताशा में है के सवाल पर विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा और किसी अन्य पार्टी के सिद्धांतों में फर्क है.
हम चाहते हैं कि देश महान हो देश आगे बढ़े. हम चाहते हैं देश सशक्त हो भारत की सफलता का डंका पूरी दुनिया में बजे.
कोई हमको हराना चाहता है हमको पीछे करना चाहता है. बीजेपी आगे हो जाए तो वह निराश हो जाते हैं, यह फर्क है. कौन क्या कर रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारा लक्ष्य निश्चित है. उस लक्ष्य के लिए हम सभी लोग आगे बढ़ रहे हैं.