शब्बीर अहमद, भोपाल। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अब तक मध्य प्रदेश की बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। टिकट न जारी करने को लेकर बड़ी वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि कई सीटों पर एक बार फिर से पेंच फंस गया है इसलिए सूची जारी नहीं हुई है। सूत्रों के 6 सीटों पर नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई है। केंद्रीय चुनाव समिति में सहमति बनने के बाद बालाघाट, गुना-शिवपुरी सीट एक बार फिर चर्चा में है। 

भगोरिया महोत्सव की धूम: आदिवासी रंग में रंगे शिवराज, कहा-चार दिन की जिंदगी, हंसो, खेलो, नाचो, कूदो और..

सूत्रों के मुताबिक गुना-शिवपुरी सीट से स्थानीय नेताओं ने अरुण यादव का विरोध किया है। अरुण यादव का नाम सामने आने के बाद दिल्ली में दिग्विजय सिंह के खेमे ने नाराजगी जताई है। इंदौर, बालाघाट, मुरैना, ग्वालियर सीट को लेकर भी नेताओं के बीच तनातनी है। बताया यह भी जा रहा है कि इंदौर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को चुनाव लड़ने का आलकमान से दबाव दिया जा रहा है। 

 बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, दो दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले नारायण त्रिपाठी बने प्रचारक, देखें सूची

बता दें कि कल शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के बीच चर्चा हुई थी। दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद फिर से कुछ सीटों पर चर्चा होगी। कांग्रेस अब तक तीन लिस्ट जारी कर चुका है जिसमें अब तक कुल 7 राज्यों के 56 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश के कुल 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। कांग्रेस उम्मीदवार अब चौथी लिस्ट का इंतजार कर चुकी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H