कुमार इंदर, जबलपुर/मंडला। मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से आज फग्गन सिंह कुलस्ते ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में फार्म भर दिया है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के पहले मंडला में एक विशाल रैली भी निकाली गई। नामांकन फॉर्म भरने से पहले मंडला में एक आम सभा को भी संबोधित किया गया, जहां मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि आपकी उंगली में सुदर्शन चक्र की ताकत, कमल का बटन दबाकर अधर्मियों का नाश कीजिए। सीएम ने कहा की जनजातीय समाज को उनका हक और मान-सम्मान दिलाने का काम अगर किसी ने किया तो भाजपा ने।
Loksabha election 2024: दिग्विजय के राजगढ़ से चुनाव लड़ने पर सीएम मोहन का तंज, बोले- 30 साल बाद वापस अपने घर क्यों आ रहे
मोदी जी के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व निर्णय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में अनेक यशस्वी और अभूतपूर्व निर्णय हुए हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला गया। राम राज्य में और भगवान कृष्ण के काल में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहता था। उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री जी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। हर गरीब का आशियाना बन जाए, यह सपना देखने के लिए भी हिम्मत चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने धारा 370 लगाकर कश्मीर के मामले को उलझा दिया, जिसके कारण 40 हजार लोगों की हत्याएं हुईं। हमारी पार्टी ने धारा 370 हो या राम मंदिर का मुद्दा हो सब सुलझा दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक