सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच बीजेपी कांग्रेस में वार-पलटवार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राजगढ़ से चुनाव लड़ने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सियासी निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि चुनाव के लिए 30 साल बाद वापस अपने घर में क्यों आ रहे है। डॉ यादव ने कहा कांग्रेस को चुनाव लड़ाने के लिए लोग ही नहीं मिल रहे है।

पूर्व गृहमंत्री पर 50 हजार का इनामः बीजेपी बोली- नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर, छिंदवाड़ा और सतना को किया कांग्रेसमुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खासकर बीजेपी के पक्ष में जो बयार चल रही है उससे कांग्रेस के बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं। वे लगातार मना कर रहे है और कांग्रेस उनको लड़ाने पर तुली हुई हैं। कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे है। चुनाव के लिए कोई 30 साल बाद वापस अपने घर में आ रहे है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा वे पहले भोपाल से चुनाव लड़े थे। भोपाल से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे हैं? जहां आपकी सीट है। जहां आप 10 साल मुख्यमंत्री थे, वहां कौन आपको मना कर रहा है। बीजेपी का बढ़ता जनाधार, जनता का जो विश्वास है, मोदी के काम पर जनता का भरोसा है।

Read More: बड़ी खबरः लोकसभा टिकट जारी होने के पहले कांग्रेस के दो नेताओं ने खरीदा नामांकन फॉर्म, मनाया जश्न

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H