Lok Sabha Election 2024. गाजीपुर के सांसद और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई, लेकिन पूरी नहीं हो सकी. अदालत ने 20 मई की तारीख दी है. गैंगस्टर मामले में पिछले साल मिली चार साल की सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी ने याचिका दाखिल की है. यूपी सरकार और कृष्णानंद राय का परिवार सजा को बढ़ाए जाने की मांग कर रहा है.

गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आज यानि 13 मई को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने भी अपना नामांकन किया. पिता और पुत्री ने एक साथ नामांकन किया. अफजाल अंसारी के नामांकन में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, ओम प्रकाश सिंह और मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे उमर अंसारी भी मौजूद थे. अफजाल अंसारी को अगर हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती है और उनकी सजा रद्द नहीं होती है तो वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह अपनी जगह बेटी नुसरत अंसारी को चुनाव लड़ाएंगे.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : अखिलेश यादव ने BJP को दी चेतावनी, कहा- जनता को वोट देने से रोका तो…

बता दें कि अफजाल अंसारी गाजीपुर से निवर्तमान सांसद हैं और गाजीपुर की सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि मुख्तार अंसारी की मौत जरूर हो चुकी है पर यहां के लोकसभा चुनाव के केंद्र में अभी भी मुख्तार अंसारी ही बना हुआ है. अफजाल, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और अंसारी परिवार का ये पहला चुनाव है जब मुख्तार दुनिया में नहीं हैं. उधर, बीजेपी ने गाजीपुर सीट से पारसनाथ राय को मैदान में उतारा है. उन्होंने 10 मई को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक