शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासत तेज है। दोनों राष्ट्रीय दल सभी 29 सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं जिसके बाद दिग्गज नेता अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा करने में जुट गए हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के लिए लोकसभा की राह भी आसान होती दिख नहीं रही है। टिकट वितरण के साथ-साथ उम्मीदवारों के बीच आपसी मतभेद दिखाई देने लगे हैं और पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी का विरोध भी देखने को मिलने लगा है। 

आत्महत्या करने प्रेमी-प्रेमिका गए थे जंगल, महिला की मौत के बाद वापस घर लौट गया युवक

सूत्रों के मुताबिक बालाघाट लोकसभा सीट से कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी सम्राट सरस्वार को टिकट देने के बाद तीन विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं। बालाघाट टिकट को लेकर विधायक विक्की पटेल ,अनुभा मुंजारे और संजय उईके दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने बालाघाट लोकसभा से टिकट बदलने का मांग की है। वहीं बालाघाट सीट से प्रबल दावेदार मानी जा रही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे भी दिल्ली पहुंच गई है। बता दें कि हाल ही में कंग्रेस्स ने अपनी चौथी सूची जारी की थी बता दें कि कल बालाघाट में नामांकन का आखिरी दिन है। 

निगम की लोगों से अपील: 31 मार्च तक भरें प्रॉपर्टी टैक्स, नहीं तो लगेगा ब्याज, लोक अदालत में भी नहीं मिलेगा फायदा

दौड़ में थीं हिना कावरे

कांग्रेस से पूर्व विधायक हिना कावरे का नाम प्रबल दावेदार के रूप में चल रहा था। लेकिन सम्राट सरस्वार भी टिकट पाने का भरसक प्रयास कर रहे थे। माना जा रहा था कि कांग्रेस बालाघाट सीट से महिला प्रत्याशी का दांव चलकर भारती पारधी के विपक्ष में हिना कावरे को उम्मीदवार बनाकर उतारव सकती है। लेकिन कांग्रेस ने सम्राट सरस्वार का नाम जारी कर सबको हैरान कर दिया। अब बालाघाट में भाजपा से भारती पारधी और कांग्रेस से सम्राट सिंह सरस्वार के बीच मुकाबला होगा। सम्राट पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्वार के पुत्र हैं।

चार चरण में होंगे मध्यप्रदेश में चुनाव

पहला चरण — 19 अप्रैल
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण— 26 अप्रैल
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण— 7 मई
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण— 13 मई
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H