Lok Sabha Election 2024 Live Updates: आज सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है. चुनाव के रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है, हालांकि विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है. एनडीए को कई राज्यों में नुकसान हुआ है, तो कई राज्यों में भाजपा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. अब तक आए रुझानों के मुताबिक, गुजरात में गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह और सूरत से मुकेश कुमार दलाल ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 31, भाजपा 10 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.

बता दें कि गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटें हैं. इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ा. कांग्रेस 24 सीटों पर लड़ने वाली थी, लेकिन उसके सूरत के उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने से भाजपा यहां से पहले ही जीत चुकी है. इसके कारण कांग्रेस 23 सीटों पर चुनाव में उतरी. गुजरात में 26 लोकसभा की सीटें हैं. आम आदमी पार्टी भरूच और भावनगर की सीट पर चुनाव लड़ी.

BJP को पश्चिम बंगाल में बड़ा झटका

बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भाजपा को उम्मीद थी कि इस चुनाव में पार्टी 25 से ज्यादा सीटे हासिल करेगी. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को यहां तगड़ा झटका दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में तृणमूल कांग्रेस 31, भाजपा 10 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H