शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची (MP BJP star campaigner List) जारी कर दी है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं।

एमपी के इन नेताओं को मिली जगह

वहीं एमपी की पूर्व सीएम व भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को जगह नहीं मिली है। मध्य प्रदेश के भी कई नेताओं के नाम इस सूची में शामिल है। प्रदेश के सीएम मोहन यादव, एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल हैं।

लोकसभा के पहले फेस में MP की इन सीटों पर मतदान: कौन-कौन उम्मीदवार..? जानें नामांकन से लेकर वोटिंग तक सबकुछ

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, हितानंद, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, एदल सिंह कंसाना, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, कविता पाटीदार, गौरीशंकर बिसेन और हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी की भी जगह दी गई है।

4 राज्यों के CM और दो राज्यों के डिप्टी CM के नाम भी शामिल

इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल हैं।

सीएम मोहन ने दिग्विजय पर कसा तंज: कहा- भोपाल से लोकसभा चुनाव हारे थे, जब राजधानी वाले समझदार तो राजगढ़ वाले और ज्यादा समझदार हैं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H