Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। चुनाव आयोग (election Commission) ने दोपहर 3 बजे के तक आंकड़े जारी कर दिए हैं। दोपहर 3 बजे तक देशभर की 96 सीटों पर 52.60 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 66.05% फीसदी हो चुका है। वहीं सुबह 11 बजे तक सबसे कम मतदान जम्मू कश्मीर में सिर्फ 29.93%फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 55.49% और ओडिशा विधानसभा के फर्स्ट फेज में 52.91फीसदी मतदान हो चुका है।

थप्पड़बाज विधायक जी का VIDEO… मतदान केंद्र में विधायक ने वोटर का मारा थप्पड़, फिर मतदाता ने MLA पर कर दी थप्पड़ों की बौछार

दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े-

राज्यवोटिंग प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 55.49
बिहार 45.23
जम्मू-कश्मीर 29.93
झारखंड 56.42
मध्य प्रदेश 59.63
महाराष्ट्र 42.35
ओडिशा 52.91
तेलंगाना 52.34
उत्तर प्रदेश 48.41
पश्चिम बंगाल 66.05

बता दें कि चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की पांच सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 

चलती BULLET की टंकी में ब्लास्ट का खौफनाक VIDEO: एक की हुई मौत, 9 गंभीर रूप से झुलसें, आप भूलकर भी न करें ये गलतियां

17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर कर रहे मतदान

चौथे चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे। इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे

 मुस्लिम महिला वोटरों बुर्का हटवाने के कारण माधवी लता पर केस दर्द

 हैदराबाद लोकसभा सीट (Hyderabad Lok Sabha seat) से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Lata) पर  मुस्लिम महिला वोटरों बुर्का हटवाकर आधार कार्ड चेक करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। माधवी लता (Madhavi Lata) ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं (muslim womens) का बुर्का (Burqa) हटवाकर चेकिंग की थी। मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटवाकर देखना और आईडी कार्ड चेक करने को लेकर विवाद बढ़ा गया, जिसके बाद माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

PM Modi in Patna Sahib Gurudwara: पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में रोटियां बनाईं, परोसा खाना, तस्वीरों में देखें पीएम की लंगर सेवा

वोटिंग के बीच बंगाल में भिड़े बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस बीच टीएमसी के नेता राम प्रसाद हलदर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह 6 बजे से बीजेपी के लोग केंद्रीय बलों के साथ आ रहे हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया। वे बाहर से पोलिंग एजेंटों को लाने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाला। बूथ नंबर 22 से अल्पना मुखर्जी, बूथ नंबर 83 से सोमनाथ मंडल और बूथ नंबर 82 से राहुल साहनी को बार-बार बाहर निकाला गया।

Porn video of MP Prajwal Revanna: सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच के आदेश जारी होते ही जर्मनी रवाना