सुधीर दंडोतिया, भोपाल/झाबुआ. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के ठीक पहले भाजपा ने अपने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. इसी बीच 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ दौरे पर आ रहे हैं. जहां पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेंगे. प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.

बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ ! पूर्व CM ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है. ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा इस बार भी आदिवासी सीटों पर बढ़त की कवायद में जुटी हुई है. लिहाजा पीएम मोदी का झाबुआ दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. झाबुआ में पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां बड़ी सौगात दे सकते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे की आधिकारिक पुष्टि बाकी है.

मंत्री राकेश सिंह की नई पहल: मोबाइल से गड्ढों की जियोटैग्ड फोटो भेजने पर शिकायत होगी दूर, शिकायत के लिए ये एप होगा तैयार

बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों को 7 क्लस्टर में बांटा है. हर क्षेत्र के कद्दावर नेता को क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई है. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी अब मिशन 2024 की रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी 29 लोकसभा सीटों पर विजय होने का मिशन 2024 की तैयारी बना रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H