कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. लोकसभा निर्वाचन-2024 का ऐलान होते ही आदर्श आचार सहिंता लागू हो गयी है। जिसके बाद ग्वालियर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। जहां एक ओर संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम का कड़ाई से पालन कराना शुरू कर दिया गया है। ग्वालियर शहर में शासकीय परिसम्पत्तियों सहित विभिन्न जगहों से बैनर, पोस्टर व होर्डिंग इत्यादि हटाने की कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी तरफ शहर में कलेक्टर एसपी ने फ्लैग मार्च निकाला। जहां दल बल के साथ ये फ्लैग मार्च बाजारों से निकला गया वहीं सड़कों पर कलेक्टर रुचिका चौहान खुद पैदल पैदल घूमती नजर आईं।
कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि फ्री फेयर इलेक्शन को लेकर टोल फ्री नम्बर 1950 और जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0751-2446230 पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। साथ ही जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप के तहत विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान का यह भी कहना है कि जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पुलिस को भी पूरी तरह मुस्तैद किया है। आदतन अपराधियों जिन्होंने पिछले चुनाव के दौरान चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की हो, ऐसे सभी के खिलाफ एनएसए, जिला बदर, बाउण्डओवर जैसी सख्त कार्रवाईयां की जायेंगीं।
Lok Sabha Election 2024: चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर CM मोहन का बड़ा बयान, कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने को तैयार
आपको यह भी बता दें कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 20 अप्रैल को होगी। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 7 मई की तारीख निर्धारित की गई है। वही मतों की गिनती 4 जून 2024 को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने यह जानकारी भी दी है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 16 लाख 27 हजार 466 मतदाता शामिल हैं,ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में इसके अलावा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 12 हजार 831 मतदाता शामिल हैं। जो आने वाले मतदान में अपने मतदान का उपयोग करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक