अमृतसर। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC)  की बैठक शनिवार को नई दिल्ली में हुई. बैठक में करीब 7 सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन कुछ इलाकों में सामने दिख रही बगावत को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उम्मीदवारों की घोषणा फिलहाल टाल दी है. Read More – Lok Sabha Election 2024 : पंजाब में लोकसभा प्रत्याशियों का कांग्रेस जल्द कर सकती है ऐलान, बठिंडा से जीत महिंदर सिंह का नाम सबसे आगे

हाईकमान ने पंजाब के 3 नेताओं को बातचीत के लिए नई दिल्ली बुलाया है. अमृतसर, बठिंडा और फतेहगढ़ साहिब में बगावत की चिंगारी को देखते हुए हाईकमान ने पूर्व विधायक लखबीर सिंह लक्खा, इंद्रवीर सिंह बुलारिया और खुशबाज सिंह जटाना को दिल्ली बुलाया है. पटियाला में धर्मवीर गांधी को पार्टी में शामिल किए जाने के बाद से ही जिला कांग्रेस कमेटी दो फाड़ हो गई है और पार्टी का एक गुट गांधी को टिकट देने का विरोध कर रहा है.

देर शाम तक चली सीईसी की बैठक में सात लोकसभा इलाकों पर विस्तार से चर्चा हुई. होशियारपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष चौधरी अपनी बेटी के लिए टिकट की मांग कर रही हैं. इस इलाके में पार्टी के पास अभी तक कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं है. उम्मीद है कि रविवार को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव इन तीनों नेताओं से मुलाकात करने के बाद जो भी फैसला होगा उसे शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे. इसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी होगी.