चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीट देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में 13 मई को मतदान होने हैं। इसी बीच इंदौर में मतदान को लेकर भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने नोटा का विरोध कर वोट की अपील की है। नोटा को लेकर हो रही राजनीति के बीच में भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने मतदान को महापर्व के रूप में मनाने के लिए जहां एक और शपथ दिलाई, तो दूसरी ओर 5 हजार आटो रिक्शाओं पर मतदान की जागरूकता के स्लोगन के पोस्टर चिपकाए गए।

कोल्ड ड्रिंक नहीं पिलाना पड़ा महंगा: ग्रामीणों ने नहीं दी Cold Drink तो लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर में किया फॉल्ट

इंदौर में कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम के भाजपा में सदस्यता लेने के बाद से ही कांग्रेस में आक्रोश का माहौल है। जिसके बाद से नोटा को वोट करने के लिए कांग्रेस पोस्टर लगा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के सैकड़ों ऑटो पर भी नोटा के समर्थन में पोस्टर लगे थे। इसी बीच भगवा ऑटो रिक्शा चालक के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने हजारों की संख्या में रिक्शाओं पर मतदान की जागरूकता के लिए बैनर पोस्टर चिपकाए। उनका कहना है कि मतदान करना सभी का अधिकार है, अपने प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए मतदान जरूर करें। बेहतर राष्ट्रहित में कार्य करने वाली सरकार बनाने के लिए मतदान करें।

विधायकों का दल-बदल का अदभुत खेल: पार्टी से इस्तीफा के बाद भी विधायक मस्त, पस्त कांग्रेस कर रही चुनाव खत्म होने का इंतजार

वहीं नोटा को लेकर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नोटा भले ही हमें एक अधिकार के रूप में मिला हो, लेकिन हमें अपना मतदान का उपयोग जरूर करना चाहिए। किसी भी तरह से लोग मतदान करने जरूर पहुंचे। नोटा को लेकर लगाए गए रिक्शाओं पर बैनर को भी उनके द्वारा रिक्शा चालकों से चर्चा कर हटाए गए हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद भाजपा से शंकर लालवानी ही मैदान में बचे हैं। साथ ही कुछ अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने नया विकल्प चुनते हुए इंदौर की जनता से नोटा को वोट करने की अपील की है। जिसके समर्थन में पार्टी ने शहर भर में नोटा के समर्थन में पोस्टर चस्पा किए हैं। हालांकि कांग्रेस के इस पोस्टर को हटाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता जगह-जगह पहुंचकर पोस्टर को निकाल रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H