राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश में चल रहे बीजेपी-कांग्रेस के शह-मात के खेल में असली खेल तो कांग्रेस के विधायक खेले हैं. कांग्रेस विधायकों ने पार्टी को ठेंगा दिखाते हुए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन भी कर ली और विधायक पद से इस्तीफा भी नहीं दिया. विधानसभा में इन विधायकों के नाम कांग्रेस पार्टी के खाते से दर्ज हैं और पार्टी बदलने के बाद इन विधायकों ने चुनाव में बीजेपी के लिए खुलेआम काम किया. बड़ी बात ये है कि कांग्रेस भी दल बदल चुके विधायकों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बयान जारी कर पाई है. पढ़िए खास रिपोर्ट…

कांग्रेस के तीन विधायक ने छोड़ी पार्टी

मध्य प्रदेश में 37 दिन के फेर में कांग्रेस के तीन विधायकों ने एक-एक कर पार्टी से अपना हाथ छुड़ा लिया. अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च को पार्टी छोड़ी और उसी दिन विधानसभा सचिवालय को इस्तीफा भेज दिया. विधायक के इस्तीफा के बाद विधानसभा सचिवालय ने सीट रिक्त कर दी, लेकिन अन्य दो कांग्रेस विधायकों ने ऐसा नहीं किया.

इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोटः वीडियो वायरल, सबसे बड़ा सवाल EVM तक मोबाइल पहुंचा कैसे ?

कांग्रेस के खाते से विधायक बने बैठे MLA

विजयपुर से कांग्रेस विधायक और कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर की. वहीं बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने 5 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इन दोनों विधायकों ने दल बदल तो कर लिया, लेकिन अपने विधायकी पद से इस्तीफा नहीं दिया है. यानी चुनावी मौसम में कांग्रेस छोड़कर दोनों विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर बीजेपी के लिए काम भी किया और अभी कांग्रेस के खाते से विधायक बने भी बैठे हैं. हालांकि रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे का कहना है कि बीजेपी निर्देश देगी तो वह विधायक पद से इस्तीफा सौंप देंगे.

इसे भी पढ़ें: ’12 गवाही और 14 साल कैद…’, सफी मोहम्मद को इस मामले में पाया गया दोषी, कोर्ट ने सुनाई सजा

सिर्फ एक सीट पर उपचुनाव की स्थिति साफ

जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के सेक्शन- 151 ए के तहत सीट रिक्त घोषित होने के 6 महीने के अंदर उपचुनाव कराए जाने का प्रावधान है. ऐसे में छह महीने के अंदर अमरवाड़ा में चुनाव होना लाजिमी है. लेकिन रामनिवास रावत और नर्मला सप्रे का विधायकी पद से इस्तीफा होने के बाद ही विजयपुर और बीना विधानसभा में उपचुनाव की स्थिति साफ होगी.

इसे भी पढ़ें: Govind Malu Passed Away: BJP प्रदेश प्रवक्ता का निधन, वीडी शर्मा ने जताया दुख

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H