कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seat) में से एक गुना (Guna) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मंगलवार यानी 16अप्रैल अपना नामांकन दाखिल (File Nomination) करेंगे। लेकिन इससे पहले उन्होंने आज अपनी कुलदेवी मांढरे की माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

CMHO की बड़ी कार्रवाई: झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सील, 5 लोगों को थमाया नोटिस

दरअसल, आज यानी सोमवार 15 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ग्वालियर प्रवास पर हैं। जहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले भगवान अचलेश्वर महादेव के दर्शन कर अभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे। इसके बाद सिंधिया अपनी कुलदेवी मांढरे की माता के दर्शन करने पहुंचे।

‘मोदी की गारंटी यानी झूठ की गारंटी’: PCC चीफ बोले- राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चेक और कमलनाथ के घर छापा मारा गया, क्या ये लोकतंत्र है ?

बता दें कि सिंधिया परंपरा के अनुसार नवरात्रों में विशेष पूजा अर्चना करने यहां पहुंचते हैं। इसके साथ ही जब भी वह कोई बड़ा काम करने जाते हैं तो अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मांढरे की माता को भोग प्रसादी अर्पित करने के साथ उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद लिया।

पूजा अर्चना करने के बाद सिंधिया ने कहा कि आज ग्वालियर में सभी मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लिया है। भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करके जन सेवा के पथ पर चलने का जो संकल्प सदैव सिंधिया परिवार का रहा है इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए मैं भी आया हूं।

Rewa Borewell Accident Update: पुलिस ने खेत मालिक को किया गिरफ्तार, कार्रवाई के बाद भेजा जाएगा जेल, 3 साल से खुला पड़ा था बोरवेल

नामांकन वाला दिन होगा खाससिंधिया

सिंधिया ने कहा कि नामांकन दाखिल करने वाला दिन मेरे लिए बहुत खास दिन है। मैं मानता हूं प्रजातंत्र में सबसे महत्वपूर्ण समय होता है जब भगवान समान हमारी जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है और इस की शुरुआत कल हो रही है। उन्होंने कहा मेरे भगवान मेरे क्षेत्र की जनता है। जिनकी अदालत में पूर्ण रूप से संकल्पित होकर उनके चरणों में प्रणाम करके उनके आशीर्वाद का आकांक्षी होकर इस प्रजातंत्र में एक सेवक के रूप में कल से प्रक्रिया शुरू रहा हूं।

‘मुझे कांग्रेस और बीजेपी ने दिया धोखा…,’ BSP प्रत्याशी ने कहा- मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं, क्षेत्र का विकास करना है

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में प्रचार प्रसार में जुटे हैं। इसी कड़ी में कल यानी मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवपुरी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी के अनुसार नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि इसकी शुरुआत दोपहर में शिवपुरी प्रवेश द्वार पर एक रोड शो से होगी, जिसके बाद नामांकन भर सभी दिग्गज नेता पोलो ग्राउंड, शिवपुरी में जनसभा में उपस्थित होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H